Doree Episode 6: अपनी पहचान पाने पहुंची डोरी, कैलाशी देवी की हवेली

पिछले एपिसोड (Episode 5) में आपने देखा कि कैलाशी देवी के घर में छोटी बहू की गोद भराई में कैलाशी देवी का बड़ा बेटा भी आता है, जिसकी कैलाशी देवी उसकी पत्नी के द्वार परिवार को बेटा नहीं दे पाने की वजह से काफी अपमान करती है।

Doree Episode 6: कैलाशी देवी बनाया अपनी बहू बेटे का मज़ाक

Doree Episode 6: कैलाशी देवी बनाया अपनी बहू बेटे का मज़ाक

डोरी सीरियल के छठे एपिसोड की बात करें तो एपिसोड की शुरुआत कैलाशी देवी के ताने भरी बातों से शुरू होती है। कैलाशी देवी अपने बड़े बेटे को पुरानी बातों की याद दिलाते हुए बताती है की किस तरह से उसने अपनी बहू को अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया था।

पुराने अतीत की बात को याद करते हुए कैलाशी देवी बताती है कि जब डॉक्टर ने बताया था कि उसकी बड़ी बहू मां नहीं बन सकती थी तो उसने अपनी बहू को अपनाने से इनकार कर दिया था। जिसका विरोध करते हुए उनके बड़े बेटे ने कैलाशी देवी की हवेली छोड़ने का फैसला किया था।

आज कैलाश देवी बड़े घमंड के साथ कहती है कि जो मैंने कहा था वही मैंने पूरा किया। तुम्हारी बीवी ना कभी मां बन सकती थी ना कभी मां बन सकेगी। मेरे घर में देखो, मेरी मझली बहू ने भी बेटे को जन्म दिया और मेरी छोटी बहू जो मुझे दो-दो पोते देगी वह भी बेटों को जन्म देगी।

यश कहता है की हर जन्म में घमंडी का घमंड एक लड़की नहीं तोड़ा है और मुझे महसूस हो रहा है कि आपका घमंड भी एक लड़की तोड़ेगी। वह लड़की आप ही के घर में जन्म लेगी और वह जन्म लेते ही आपके दिल, दिमाग, उसूल और नियम सब कुछ बदल देगी।

इस पर कैलाशी देवी बड़े घमंड के साथ कहती है कि ऐसा वक्त कभी नहीं आएगा, ऐसा समय आने से पहले ही वह समय का पहिया मोड देगी। दोनों की बहस को बढ़ता देख को कैलाशी देवी के पति बीच में आते है और दोनो को समझाकर चुप करा देते हैं।

तभी कैलाशी देवी का छोटा बेटा आता है और उन्हें गोद भराई की रस्म में चलने के लिए कहता है कैलाशी देवी अपने बड़े बेटे की बीवी को आने से मना कर देती है और कहती है की वह नहीं चाहती की एक बांझ औरत का साया उसकी गर्भवती बहू पर पड़े और कोई अपशकुन हो जाए।

गंगा प्रसाद को आया होश, उठते ही पूछा डोरी के बारे में

गंगा प्रसाद जब बेहोशी से उठता है तो डोरी को ढूंढने लगता है। वह नानी से डोरी के बारे में पूछता है लेकिन नानी बात डाल देती है। गंगा प्रसाद डोरी का पता लगाने सत्तू के घर जाता है और डोरी के बारे में पूछता है। सत्तू जब सुनता है की डोरी रात भर घर पर नहीं आई तो वह काफी घबरा जाता है और बीती रात की घटना के बारे गंगा प्रसाद को बताता है।

सत्तू ने बताई नानी की सारी बात

सत्तू उसे बताता है की नानी ने उसके बारे में सब कुछ बता दिया और घर से बाहर निकाल दिया। सत्तू यह भी बताता है कि किस तरह डोरी ने नंगे पैर दौड़ कर बाल दौड़ प्रतियोगिता को जीतकर 4000 रुपए का इनाम जीता और जीते हुए इनाम के पैसे से गंगा प्रसाद की सिलाई मशीन को शीला से छुड़वाया।

डोरी पहुंची कैलाशी देवी की हवेली

इधर डोरी अपनी पोटली लेने के लिए कैलाशी देवी के हवेली में घुस जाती है और छुपते छुपाते अपनी पोटली को ढूंढती है। तभी वह देखती है कि जिस पूजा की थाली से कैलाशी देवी अपनी बहू की आरती उतार रही है, उसी थाली में पोटली पड़ी हुई है। डोरी पोटली को हासिल करने के बहुत से जतन करती है लेकिन पोटली तक नहीं पहुंच पाती है।

अंश ने किया जबरदस्त डांस

तभी एक रंगारंग कार्यक्रम शुरू होता है जिसमें कैलाशी देवी का पोता वंश एक बहुत ही अच्छा डांस पेश करता है और इसी समय डोरी को पोटली तक पहुंचने का मौका मिल जाता है। डांस करते वक्त वंश डोरी को देख लेता है और वह देखता है की डोरी चुपके से पूजा की थाली में से कुछ चुरा रही है। वह देखते ही डोरी के पीछे दौड़ पड़ता है, डोरी भी वहां से छुप कर भागती है और हवेली में किसी कमरे में छुप जाती है और यहीं पर एपिसोड 6 की समाप्ति हो जाती है।

दोस्तों, क्या डोरी पकड़ी जाएगी? क्या गंगा प्रसाद अपनी डोरी तक पहुंच पाएगा? क्या गंगा प्रसाद फिर से डोरी को अपने घर पर ले जा पाएगा जहां नानी डोरी को रहने नहीं देना चाहती है। जानने के लिए डोरी का अगला एपिसोड देखना ना भूले और साथ ही हमारे चैनल को लाइक, कमेंट और फॉलो जरूर करें।

  • Doree Episode 11: डोरी ने ठाकुर आनंद को जेल पहुँचाया

    Doree Episode 11: डोरी ने ठाकुर आनंद को जेल पहुँचाया

    पिछले एपिसोड में आपने देखा कि शीला बुनकर मोहल्ले में दौड़ कर आती है और सबको बताती है कि डोरी ने ठाकुर आनंद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है और पुलिस, ठाकुर को गिरफ़्तार करने के लिए उनकी हवेली पर आ चुकी है। Doree Episode 11: शीला ने मोहल्ले वालों से बताई केस वाली बात आज…

  • The Railway Men Series Review: केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु द्वारा स्क्रीन पर त्रासदी की खोज

    The Railway Men Series Review: केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु द्वारा स्क्रीन पर त्रासदी की खोज

    भारतीय स्ट्रीमिंग की दुनिया में, कहानी कहने का एक उल्लेखनीय चलन रहा है जो त्रासदियों के इर्द-गिर्द घूमती है और ऐसी घटनाओं को प्रदर्शित करती है जो बेहद दुखद या परेशान करने वाली होती हैं। ऐसी ही घटनाओं पर आधारित नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध एक वेब सीरीज “द रेलवे मेन” भी शामिल है। यह दर्शकों को…

  • Doree Episode 10: डोरी ने आनंद को खिलाई जेल की हवा

    Doree Episode 10: डोरी ने आनंद को खिलाई जेल की हवा

    पिछले एपिसोड (Doree Episode 9) में आपने देखा की गंगा प्रसाद आनंद को गुस्से में आकर मारने की कोशिश करता है और उसे अपने सामने से जाने को कहता है। Doree Episode 10: आनंद ने गंगा को दिया पैसे का लालच आज के एपिसोड की बात करे तो आनंद गंगा के डोरी का दुपट्टा दिखा…

Leave a Comment