Doree Episode 5: संयोग से टकराई डोरी अपनी मां से, और कहा क्या तुम…………..?

पिछले एपिसोड (Episode 4) में आपने देखा की डोरी की नानी डोरी को घर से निकाल देती है। इस पर डोरी भाग कर संकटा माता के मंदिर चली जाती है और रात भर अपने पिता को याद करके रोती रहती है।

Doree Episode 5: संयोग से मिली डोरी अपनी असली माँ से

Doree Episode 5: संयोग से मिली डोरी अपनी असली माँ से

Doree Episode 5: डोरी के पांचवें एपिसोड की बात करें तो डोरी संकटा माता के मंदिर के आंगन में लेटकर अपने बचपन की अपनी और अपने पिता की यादों को याद करते हुए लगातार रोती जा रही थी।

तभी कैलाशी देवी की बड़ी बहू मानसी संकटा माता के मंदिर आती है, जहां वो अपने हाथो से बनाई माता की मूर्ति की पूजा करवाना चाहती है, लेकिन पंडित जी बताते हैं कि अभी यह मूर्ति पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है क्योंकि उसने इस मूर्ति में माता की तीसरी आंख नहीं बनाई गई है। पंडित जी के अनुसार तीसरी आंख में ही माता की विशेष शक्तियां है और यह मां को देखने, सुनने और परखने की शक्ति देती है।

इधर मानसी मूर्ति तैयार करके पंडित जी के पास जाने वाली ही होती है, तभी उसे डोरी के रोने की आवाज सुनाई देती है। मानसी डोरी के पास जाकर उससे रोने की वजह पूछती है, तो डोरी कहती है की क्या तुम मेरी मां हो? मानसी को लगता है की डोरी उसकी मां पुकार रही है। मानसी खुश होकर आगे बढ़ती है तभी डोरी मानसी के हाथ में माता की मूर्ति देख कर मूर्ति ले लेती है और मूर्ति को मां कहकर शिकायती भरे लहजे में माता की मूर्ति से बात करने लगती है।

मानसी डोरी से उसके माता पिता के बारे में पूछने पूछने वाली होती है कि तभी मानसी के पति आनंद का फोन आ जाता है और वह आनंद से बात करने लगती है और डोरी उठकर मूर्ति लेकर मंदिर की दूसरी तरफ चली जाती है। जैसे ही डोरी खड़ी होती है उसके बचपन की निशानी जो उसकी नानी ने एक पोटली में बांध कर उसको दिया था वह मानसी के पूजा की थाली में गिर जाती है।

मानसी फोन पर बात करके आती है तो देखती है कि डोरी वहां नहीं है लेकिन जल्दबाजी में होने के कारण मानसी पूजा की थाली लेकर वहां से जाने लगती है। इसी वक्त डोरी को याद आता है की उसकी पोटली पूजा की थाली में गिर गई थी, वह पोटली लेने जाती है लेकिन मानसी को जाता देख पोटली लेने और मूर्ति लौटाने के लिए मानसी के पीछे दौड़ती है। वह मानसी को आवाज लगाती है परंतु मानसी उसकी आवाज सुन नहीं पाती है और कार में बैठकर चली जाती है।

कैलाशी देवी को आया छोटी बहू पर गुस्सा

इधर हवेली में आज कैलाश देवी की छोटी बहू की गोद भराई की रस्म होने वाली होती है उससे पहले कैलाशी देवी अपनी बहू को बुलाती है और रस्म में पहनने के लिए सोने से के तार से बनी साड़ी और जेवर देती है लेकिन इसके बावजूद छोटी बहू कैलाशी देवी को याद दिलाती है कि उसके पति ने उसे बताया था की बड़ी बहू की गोद भराई में उन्हें 100 साड़ियां और ढेर सारे गहने दिए थे।

कैलाशी देवी को इस बात पर गुस्सा आता है और वह छोटी बहू को कहती है कि शायद तुम्हारे पतिदेव ने तुम्हें यह नहीं बताया कि बड़ी बहू की गोद भराई से पहले उसने नंगे पैर बाबा विश्वनाथ मंदिर की 1000 परिक्रमा किए थे वह भी भूखे पेट, तुम तो दो बच्चों को जन्म देने वाली हो तो तुम्हें 2000 परिक्रमा करने पड़ेंगे, वह भी इस 45 डिग्री की गर्मी में।

इस पर छोटी बहू बात टालने के अंदाज में कहती है की कोई बात नहीं मां जी, मैं एक साड़ी से ही काम चला लूंगी। तब कैलाशी देवी गुस्से से कहती है कि आज के बाद मेरे फर्ज़ और मेरे कर्ज़ मुझे मत सिखाना, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है, और तभी वह छोटी बहू को एक सोने से बना हुआ कमरबंद देती है।

शीला की साड़ी के सैंपल को ठकुराइन ने बताया कूड़ा

इधर शीला, कैलाशी देवी को साड़ियों के डिजाइन के सैंपल दिखाने हवेली में आती है जिसे देखकर कैलाशी देवी उन साड़ियों को फेंक कर कहती है कि इस कूड़े को देखकर तुमने क्या सोचा था कि कैलाशी देवी खुश हो जाएगी। तभी उसका बेटा आनंद कहता है कि हम दूसरा सैंपल बनवा लेते हैं लेकिन समय की कमी है तो कैलाशी देवी कहती है कि यह बनारस से यहां सात बार में नौ त्यौहार बन जाते हैं और तुम कहते हो कि समय की कमी है।

Click here: Doree Episode 5 Full Episode Video

सामने आया कैलाशी देवी के बड़े बेटे का राज़

इस समय कैलाशी देवी की हवेली में यश आता है और यह पता चलता है कि कैलाशी देवी का तीसरा बेटा भी है जो इस घर का सबसे बड़ा बेटा है वह अपनी पत्नी के साथ कैलाशी देवी के पैर छूता है परंतु कैलाशी देवी उससे कुछ नहीं बोलती है और ना ही उन दोनो आशीर्वाद देती है।

यश की पत्नी सुधा अपने हाथों से बनाए कपड़े कैलाशी देवी को देने के लिए आगे बढ़ती है तो कैलाशी देवी अपनी नौकरानी को बुलाकर उन कपड़ों को डस्टबिन में फेंक देने को कहती है और कहती है कि एक बांझ के हाथों से बने कपड़े क्या मैं अपनी गर्भवती बहू को उपहार में दूंगी?

यह सुनकर यश बहुत दुखी होता है और कहता है की हर जन्म में किसी अहंकारी का अहंकार तोड़ने के लिए हर बार किसी बेटी ने ही जन्म लिया है और आपका घमंड भी एक बेटी ही तोड़ेगी इस घर में भी एक बेटी ही जन्म लेगी और वही आपका घमंड तोड़ेगी।

इधर डोरी कर का पीछा करते हुए हवेली तक पहुंच जाती है और कर को पहचान लेती है डोरी जैसे ही हवेली के अंदर घुसने लगती है और सीरियल खत्म हो जाता है।

दोस्तों, क्या मानसी पूजा की थाली में गिरी हुई पोटली को खोल पाएगी?
क्या वह पहचान लेगी की डोरी ही उसकी बेटी है?
और डोरी अगर हवेली के अंदर जाएगी तो क्या वह मानसी से मिल पाएगी?
कहीं उसे कैलाशी देवी से अपमान तो नही झेलना पड़ेगा?
जानने के लिए डोरी सीरियल का छठा एपिसोड देखना ना भूले आपके इसी चैनल पर।
और हमारे चैनल को लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें।
धन्यवाद!

Click here: Doree Episode 5 Full Episode Video

  • Doree Episode 11: डोरी ने ठाकुर आनंद को जेल पहुँचाया

    Doree Episode 11: डोरी ने ठाकुर आनंद को जेल पहुँचाया

    पिछले एपिसोड में आपने देखा कि शीला बुनकर मोहल्ले में दौड़ कर आती है और सबको बताती है कि डोरी ने ठाकुर आनंद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है और पुलिस, ठाकुर को गिरफ़्तार करने के लिए उनकी हवेली पर आ चुकी है। Doree Episode 11: शीला ने मोहल्ले वालों से बताई केस वाली बात आज…

    पूरा पढ़े


  • The Railway Men Series Review: केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु द्वारा स्क्रीन पर त्रासदी की खोज

    The Railway Men Series Review: केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु द्वारा स्क्रीन पर त्रासदी की खोज

    भारतीय स्ट्रीमिंग की दुनिया में, कहानी कहने का एक उल्लेखनीय चलन रहा है जो त्रासदियों के इर्द-गिर्द घूमती है और ऐसी घटनाओं को प्रदर्शित करती है जो बेहद दुखद या परेशान करने वाली होती हैं। ऐसी ही घटनाओं पर आधारित नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध एक वेब सीरीज “द रेलवे मेन” भी शामिल है। यह दर्शकों को…

    पूरा पढ़े


  • Doree Episode 10: डोरी ने आनंद को खिलाई जेल की हवा

    Doree Episode 10: डोरी ने आनंद को खिलाई जेल की हवा

    पिछले एपिसोड (Doree Episode 9) में आपने देखा की गंगा प्रसाद आनंद को गुस्से में आकर मारने की कोशिश करता है और उसे अपने सामने से जाने को कहता है। Doree Episode 10: आनंद ने गंगा को दिया पैसे का लालच आज के एपिसोड की बात करे तो आनंद गंगा के डोरी का दुपट्टा दिखा…

    पूरा पढ़े


Leave a Comment