Doree Episode 11: डोरी ने ठाकुर आनंद को जेल पहुँचाया

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि शीला बुनकर मोहल्ले में दौड़ कर आती है और सबको बताती है कि डोरी ने ठाकुर आनंद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है और पुलिस, ठाकुर को गिरफ़्तार करने के लिए उनकी हवेली पर आ चुकी है।

Table of Contents

Doree Episode 11: शीला ने मोहल्ले वालों से बताई केस वाली बात

Doree Episode 11: शीला ने बताई केस वाली बात

आज के एपिसोड की बात करें तो जब शीला ने यह सब बात मोहल्ले में जाकर बताई तो गंगा अपनी बेटी डोरी से पूछता है। इस पर डोरी कहती है कि वह बुरे आदमी थे और उन्होंने आपको गाड़ी से टक्कर मारी, इसलिए उसने रिपोर्ट लिखाई लेकिन उसे पता नहीं था कि वो ठाकुर है।

इस पर शीला डोरी और गंगा प्रसाद को रिपोर्ट वापस लेने को बोलती है और कहती है कि उन्हीं की वजह से हमारा यह करघा और धंधा इतने सालों से चल रहा है, अगर हम यह केस वापस नहीं लेंगे तो हमारा सारा धंधा बंद हो जाएगा।

इस बात से डर कर वहां मौजूद मोहल्ला के सभी लोग गंगा पर दबाव डालने लगते हैं कि वह केस वापस ले ले, लेकिन गंगा अपनी डोरी का साथ देता है और बोलता है कि गलत तो उन्होंने किया है और अगर उन्होंने गलत किया है तो हम केस वापस नहीं लेंगे।

गंगा प्रसाद कि यह बात सुनकर मोहल्ले वाले लोग गुस्सा हो जाते हैं और सब उसे यह बोलकर चले जाते हैं कि उसकी वजह से आज से यह धंधा बंद हो जाएगा। अगर वह हमारे तकलीफों को नहीं देख सकता है तो आज से हम लोग भी गंगा प्रसाद के किसी भी दुख दर्द में साथ नहीं रहेंगे।

इंस्पेक्टर तोमर ने किया आनंद को गिरफ़्तार

इधर हवेली में कैलाशी देवी पुलिस रौब दिखाती है और रौब के दम पर पुलिस को आनंद को गिरफ्तार करने के लिए रोकती हैं, लेकिन पुलिस उन्हें बताती है कि उनके पास एक्सीडेंट के समय का सीसीटीवी फुटेज के रूप में सबूत मौजूद है जिसके दम पर उन्हें ठाकुर आनंद को गिरफ्तार करने से कोई नहीं रोक सकता, अगर उन्हें अपने बेटे को बचाना है तो उन्हें उस बच्ची (डोरी) को केस वापस लेने को कहना होगा।

तभी कैलाशी देवी पुलिस के बीच में आती है, इस पर इंस्पेक्टर भैरवी तोमर बोलती है की अगर कोई इसके बीच में आएगा तो उनको भी गिरफ्तार करना होगा। इसीलिए कैलाशी देवी पीछे हट जाती है और इंस्पेक्टर तोमर आनंद को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाना लेकर चली जाती है।

कैलाशी देवी अपनी मझली बहू मानसी को बुलाती है और उसे डोरी से मिलन की बात करती है और कहती है की डोरी की मां नहीं है और वह इसका फायदा उठाकर उसकी मां बनने का नाटक कर सकती है और ऐसा करके वह डोरी से अपनी बात मनवा सकती है कि वह आनंद के खिलाफ केस वापस ले ले और ऐसा करने से डोरी जरूर यह कैसे वापस ले लेगी।

मानसी ने डोरी से की गुहार

हालांकी मानसी दिल से डोरी को अपनी बेटी की तरह मानती है लेकिन फिर भी अपने पति को छुड़ाने की चाह लेकर वह मंदिर जाती है और डोरी से मिलती है। वो डोरी से हाथ जोड़कर विनती करती है कि डोरी उसके पति के खिलाफ किया गया केस वापस ले ले। डोरी कहती है कि वो बुरे आदमी है लेकिन मानसी रोते हुए डोरी से कहती है कि कितनी भी बुरे आदमी है लेकिन वो उसकेे पति है।

डोरी मासूमियत के साथ मानसी से पूछती है की क्या पति होना सही गलत से ऊपर होता है? इस पर मानसी बोलती है कि एक औरत के लिए उसके सुहाग से बढ़कर कुछ नहीं होता, उसके लिए पति-पत्नी का रिश्ता हर सही गलत बात से ऊपर होता है। मानसी आगे कहती है कि वह उन सब लोगों की तरफ से माफी मांगती है जिनकी वजह से उसके पिता को तकलीफ़ पहुंची है और डोरी से केस वापस लेने की प्रार्थना करती है।

डोरी मानसी बातें सुनकर अपनी पिता की बातों को याद करने लगती है और सच में पड़ जाती है। उसको समझ नहीं आता है कि वह इस बात पर क्या कहें और क्या डिसिजन ले और यहीं पर आज के एपिसोड के समाप्ति हो जाती है।

दोस्तों, आपको क्या लगता है डोरी यह केस वापस ले लेगी? क्या वह मानसी की बात का सम्मान रखेगी या फिर वह अपने पिता के तकलीफों को देखते हुए इस बात के लिए मना कर देगी? यह सब जानने के लिए कल का नया एपिसोड देखना ना भूले। धन्यवाद।


Leave a Comment